इटावा। बढ़पुरा विकास खण्ड के मौजा प्रतापनेर के मजरा राजा का बाग में सड़क किनारे बनी नाली लगभग छह महीनों से जाम होने से गली में गंदा पानी भर गया जिससे गली में रहने वालों का घर से निकलना मुश्किल हो गया पानी लंबे समय से भरा होने से उसमें बहुत तादात में मच्छर पनप रहे है और मच्छर के काटने से कई गली लोग बीमार हो रहे है शिकायत करने के बाबजूद नहीं हो रही है कोई सुनवाई।
ग्रामीण रामकुमार शर्मा ने बताया कि सड़क किनारे बनी नाली जाम होने से गली में भरा गंदा पानी की शिकायत हमने इटावा जिलाधिकारी व सिविल लाइन थाना एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ज्ञापन भेजा फिर भी छह महीनों से इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
रामकुमार शर्मा ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिरी महोदय ने समाधान के लिए इसकी सूचना विकास खण्ड अधिकारी को दे दी थी। वहां से ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) ने बिना मौके देखे लिख दिया कि वित्त वर्ष 2024 से लेकर 2025 तक कोई कार्य सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब ऐसी स्थित में अब हम जाए तो जाए कहा भाजपा सरकार में भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है तो आगे तो राम भरोसे हाथ पर हाथ धरे बैठे है ।
रक्षा देवी ने कहा कि गली में गंदा पानी लंबे समय से भरा होने से हमारी बहू,बेटे,और बच्चों को मच्छरों के काटने से बार बार बुखार खांसी वायरल फीवर जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि इस नाली को जल्द से जल्द सही किया जाए जिससे गली में भरा गंदा पानी निकल सके।और इस समस्या का समाधान हो सके। इस दौरान रामकिशन शर्मा,अजय शर्मा,अनुराग उर्फ भोलू, रक्षा देवी आशा देवी,अनीश शर्मा,मुन्नी देवी सुमन देवी, सर्वेश कुमारी राम दामोदर बादशाह आदि गली निवासी मौके पर मौजूद रहे।
गलियों में भरा गंदा पानी महीनों से नाली चॉक दुर्गंध और मच्छरों ने बीमारियों को दिया जन्म
