इटावा। जनपद इटावा के नवनियुक्त जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने आज इटावा पहुंचकर कोषागार में औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया।जहां जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रशासनिक दक्षता, जनसमस्याओं के समाधान और पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी प्रमुख प्राथमिकताएं बताईं। 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी शुभ्रांत शुक्ला को 2013 में आईएएस में पदोन्नति मिली। अपने लंबे प्रशासनिक अनुभव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारना है। जनता की सेवा ही सर्वोपरि है, और हम सरकारी अपेक्षाओं के अनुरूप काम करेंगे।
नए डीएम ने जिले में लंबित और विवादित मामलों को सुलझाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा हम ऐसे मामलों को प्राथमिकता देंगे और न्यायसंगत मामले को निपटाने की सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, आम नागरिकों की रोजमर्रा की शिकायतों को त्वरित निस्तारण देना हमारा लक्ष्य होगा। श्री शुक्ला ने जोर देकर कहा कि वे लोगों की बात सुनेंगे और उनकी समस्याओं को समझकर उचित समाधान प्रदान करेंगे।
प्रशासन का उद्देश्य जनता के सुख-दुख को करीब से समझना है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी नागरिक न्याय से वंचित न रहे। उन्होंने कहा। पर्यावरण संरक्षण को लेकर डीएम शुक्ला ने प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने कहा प्लास्टिक पर्यावरण के लिए अभिशाप है। हम लोगों को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे और विकल्पों को बढ़ावा देंगे। जिलाधिकारी के रूप में शुभ्रांत शुक्ला का फोकस पारदर्शी और जनहितैषी शासन सुनिश्चित करने पर है। उनके नेतृत्व में इटावा के विकास और समस्याओं के समाधान की दिशा में नई पहल की उम्मीद की जा रही है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार, अपर जिला अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एस डी एम विक्रम सिंह,सहित समस्त अधिकारीगण कर्मचारी शामिल रहे।