लक्ष्मण सिंह कुशवाहा का भव्य विदाई समारोह आयोजित हुआ

जसवंतनगर।बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत यूपीएस पीहरपुर जसवंतनगर से सेवानिवृत्त हुए लक्ष्मण सिंह कुशवाहा जी का आज कम्पोजिट विद्यालय जैनपुर नागर में भव्य विदाई/सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार की तरफ से किया गया। उन्होंने 8 सितम्बर 1986 को बेसिक शिक्षा परिषद में वर्तमान में उत्तराखंड में प्रथम नियुक्ति प्राप्त की 31 अगस्त 1995 को उत्तरप्रदेश में अपने गृह जनपद इटावा में आ गए थे। लक्ष्मण जी का हँसमुख स्वभाव और बेहद गूढ़ रहस्यों हर विषय पर अच्छी पकड़ उन्हें सबसे अलग बनाती है कभी उन्होंने हर कार्य को बड़ी सरलता से किया। राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक ने कहा कि आपका सानिध्य हमारी अमूल्य धरोहर है आज इस अवसर पर भावनाओं की प्रबलता लिए हमारा हृदय हर्ष मिश्रित वेदना से मन गद गद है और वाणी मूक सी हो गई है। सभी ने उनके दीर्घायु जीवन स्वस्थ्य रहें मस्त रहें निरोगी रहे यही ईश्वर से कामना की। कार्यक्रम में नीरज यादव, पुष्पा यादव, अखिलेश कुमार, अफीफ़ा सुल्तान, ज्योति भारद्वाज, भारती वर्मा, उमा सविता, अंशु कुशवाहा, रोहित कुशवाहा, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *