सैफई,इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई के सर्जरी विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय (16,17 अप्रैल) कार्यशाला का आयोजन हुआ, बुधवार को कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर डॉ.पीके जैन ने किया और उन्होंने कार्यशाला के संबंध में गहन जानकारी भी ली। यह कार्यशाला एथिकॉन, जॉनसन एंड जॉनसन इंस्टीट्यूट ऑन व्हील्स के सहयोग से लेप्रोस्कोपिक सुचरिंग कौशल सहित बुनियादी सर्जिकल कौशलों को सीखने के लिए आयोजित की गई।
चिकित्सा अधीक्षक एवं सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला से सभी नवोदित सर्जनों और संकायों को अपने बुनियादी सर्जिकल कौशल को बढ़ाने में लाभ होगा व सर्जरी संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली।
स्त्री एवं प्रसूति विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कल्पना ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से खासकर हमारी पूरी टीम को सर्जरी के क्षेत्र में सिलाई कौशल से महिलाओं को बेहतर कॉस्मेटिक और सर्जिकल परिणाम भी मिलेंगे जिससे हम महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दे पाएंगे।
कार्यशाला आयोजन सचिव डॉ.राम लखन वर्मा ने बताया कि सुपरस्पेशलिटी विभागों के सर्जनों सहित अन्य सर्जिकल और मेडिसिनल विशेषज्ञों ने जे एंड जे इंस्टीट्यूट की लैब ऑन व्हील्स में मौजूद एंडोट्रेनर्स के माध्यम से बुनियादी सिलाई कौशल सीखने में गहरी दिलचस्पी दिखाई व कार्यशाला का आयोजन सफल रहा। कार्यशाला में प्रोफेसर डॉ. सोमेंद्र पाल व सर्जरी विभाग के अन्य डाक्टर्स द्वारा सफल सर्जरी के लिए सर्जरी से जुड़ी बारीकियों को जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को सिखाया व प्रशिक्षित भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ.रमाकांत संकायध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. आदेश कुमार एवं सर्जरी विभाग से प्रोफेसर डॉ. विपिन गुप्ता,डॉ.अनिल कुमार,डॉ.राजेश वर्मा,डॉ. शेष कुमार,डॉ.गौरव,डॉ. सुधांशु व डॉ.राज मंगल यादव उपस्थित रहे।