पर्यटन मंत्री ने 11.70 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

इटावा।प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भदौरिया पहुंचे इटावा। मंत्री जयवीर सिंह भदोरिया ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भदौरिया ने इटावा पहुंचकर 8 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 3:45 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्याश। इसी के साथ-साथ मंत्री जयवीर सिंह ने विपक्षी राजनीतिक पार्टियों पर तंज करते हुए कई बड़े बयान भी दिए उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद तुष्टिकरण की राजनीति के कारण देश प्रगति नहीं कर पाया देश में दंगे होते रहे देश में सामाजिक कटुता रही । मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जो देश के नायक मोदी जी और योगी जी के साथ देश का मान बड़ा रहे हैं उनको हमने सम्मान देने का काम किया है।समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना जयवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि जो लोग देश के आक्रांताओं को सम्मान देने का काम कर रहे है ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना जयवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि जो लोग देश के नायकों का अपमान करके एक निश्चित समुदाय का वोट लेने का काम करेंगे उनको जनता कभी माफ नहीं करेगी। अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान जिसमें कहा गया कि देश की उपलब्धि है पकौड़ा और भगोड़ा पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जब महाकुंभ चल रहा था तो अखिलेश जी ने हर दिन 45 दिनों तक लगतार बयान बाजी के माध्यम से नेगेटिविटी फैलाने का काम किया है। अखिलेश यादव ने जन भावना के दवाव में महाकुंभ में जाने का भी काम किया और वहां पर वीआईपी प्रोटोकॉल लेकर डुबकी भी लगायी। अखिलेश यादव के बयान की प्रदेश में अपराध बड़ा है और बीजेपी कब्जाधारी पार्टी है पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश से लेकर देश ने देखा है 2012 से लेकर 17 तक कैसे दंगा प्रदेश बना है, प्रदेश के हर जिले में माफियाओं को पैदा करने का काम किया गया है। गांव में खेती करने वाले लोगों की जमीनों पर कब्जा करने का भी काम किया गया है। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2012 से 17 तक सपा के माफियाओं ने लोगों के घर मकान को घेर कर लूटने का काम किया है। मंत्री जयवीर सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को अपने 12 से 17 तक के कार्यकाल को लेकर प्रायश्चित करने की भी सलाह दी। 2 दिन पूर्व सभा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इटावा में खनन माफिया द्वारा पहाड़ गायब करने को लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि… वर्तमान सरकार में जो भी काम हो रहे हैं वह वैधानिक हो रहे हैं अगर कोई वैधानिक कार्य करेगा तो उस पर कानून विधिक कार्रवाई करेगा रामजीलाल सुमन द्वारा कहा गया अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं और पूरा मैदान भी तैयार है इस बयान पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि किसी के आने जाने पर क्या प्रतिबंध है क्या कोई भी कहीं भी आ सकता है अखिलेश जी भी कहीं जाए वह भी स्वतंत्र है राम जी लाल सुमन भी कहीं जाए वह भी पूर्ण रूप से स्वतंत्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *