11 सालों में भाजपा सरकार ने जनता को आराम देने का एक भी काम नहीं किया –शिवपाल सिंह

इटावा। शहर के चितभवन भरथना रोड स्थित आदित्य पेट्रोल पंप का उद्घाटन सपा महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा फीता काट कर किया गया, पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा इस क्षेत्र के लोगों के लिए पेट्रोल पंप खुलने से काफी सुविधा मिलेगी चितभवन भरथना रोड पर कई किलोमीटर तक पैट्रोल पम्प नहीं था आदित्य पेट्रोल पंप खुलने से स्थानीय लोगों को दूर जाने की जरूरत नही पड़ेगी।

मीडिया के सवालो पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश और प्रदेश में केवल झूठ, दिखावा और भेदभाव की राजनीति चल रही है।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ईरान-इजरायल युद्ध में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाना केंद्र सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन सरकार की निष्क्रियता चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थितियों में सरकार को तुरंत और प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

कौशांबी में सपा नेताओं को रोके जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। सत्ता के संरक्षण में अन्याय और भेदभाव का खुला खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से जनता का भरोसा खो चुकी है और अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि सरकार हर बड़ी घटना को छिपाने का प्रयास करती है ताकि विपक्ष और जनता को सच न पता चले। कौशांबी की घटना भी इसी का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार गांव-गांव जाकर जनता से संपर्क कर रहे हैं और समय आने पर पार्टी बड़े पैमाने पर जनआंदोलन करेगी। मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में 11 साल में एक भी ऐसा बड़ा काम नहीं दिखता, जो जनता को राहत दे। सिर्फ उत्पीड़न, बेईमानी और भ्रष्टाचार देखने को मिला है।

वहीं पेट्रोल पंप के मालिक आदित्य यादव ने बताया की जल्द ही ग्राहकों को सीएनजी पंप उपलब्ध कराने की शुरुआत हो रही है, शुभारंभ के अवसर पर राजीव यादव, अनुराग यादव, मीरा यादव, आकांक्षा,प्रीति, सुक्रांत, विक्रांत यादव,शशिप्रभा, विपिन यादव, सपा जिला अध्यक्ष बबलू शाक्य,केपी शाक्य, विमल भदौरिया आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *