इटावा।भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन,इटावा के तत्वावधान में आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुष्मान भारत के डीजीएम अखिलेन्द्र यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना केन्द्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के लाभार्थी को प्रत्येक वर्ष 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा से आच्छादित होते हैं।उन्होंने अपील की कि जिन लोगों को कार्ड जेनरेट नहीं हुए हैं वह किसी भी कार्य दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आकर अपना कार्ड जेनरेट करा सकते हैं,साथ ही अवगत कराया कि वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 70 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वह आधार कार्ड, ऐसे राशन कार्डधारक जिनके परिवार में 6 सदस्य हों अथवा अन्त्योदय राशन कार्डधारक नए लाभार्थी बनाए जाने की प्रक्रिया सुचारू है,ऐसे लाभार्थी भी अपना आयुष्मान बनवा सकते है।शिविर में आधा सैंकड़ा से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।आयुष्मान कार्ड पाकर लाभार्थियों ने खुशी का इजहार करते हुए एसोसिएशन को ऐसे शिविर आयोजित किए जाने पर धन्यवाद दिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी मुईनुद्दीन गुडू मंसूरी व महासचिव शफी अहमद बालक ने आयुष्मान भारत के डीजीएम अखिलेन्द्र यादव को सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया।शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में हाजी लड्डन अहमद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर एसोसिएशन के सरपरस्त हाजी हबीब मंसूरी,शमशेर मंसूरी,हाजी गफ्रफार मंसूरी,जब्बार राईन, शकील मंसूरी,साहिल अज़ीज़ मुख्तार अहमद,परवेज चौधरी रिजवान कुरैशी,जैनुल आब्दीन,अजीम मंसूरी,मुन्ना मंसूरी व शमशुद्दीन मंसूरी उपस्थित रहे।
