सैफई,इटावा। मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक यहां ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई जिसमें बाल संरक्षण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने मिशन वात्सल्य के अंतर्गत गठित ग्राम बाल संरक्षण समितियों को सक्रिय करने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 1 मार्च 2020 से अब तक पिता को खो देने वाले बच्चों के संरक्षण हेतु सरकार मदद कर रही है कोई भी पात्र बच्चा योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत ऐसे बच्चों को ढाई हजार रुपए महीना तथा अनाथ बच्चों को स्पॉन्सरशिप के अंतर्गत चार हजार महीने की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि समस्याग्रस्त व पीड़ित बच्चों के अलावा बाल विवाह संबंधित सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर शीघ्र दें ताकि बच्चों को त्वरित संरक्षण प्रदान किया जा सके।
खंड शिक्षा अधिकारी नवाब सिंह वर्मा ने बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार अधिनियम पर प्रकाश डाला। सीडीपीओ संगीता ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि वे उक्त बाल संरक्षण योजनाओं में आवश्यक सहयोग प्रदान कर पुण्य की भागीदार बनें। बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि सभी पात्र बच्चों को बाल संरक्षण योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए इसके लिए मिलकर प्रयास करने होंगे।
एडीओ पंचायत भगवानदास,डॉ.विश्वदीप सिंह, आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा,उपनिरीक्षक श्याम बिहारी,सीडीपीओ कार्यालय से उपेन्द्र उपाध्याय व बिंदु मिश्रा के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।