इटावा। नमामि गंगे के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अवसर पर संदेश रैली, गोष्ठी एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा के तत्वाधान में पी.एम.श्री कम्पोजिट विद्यालय अकबरपुर इटावा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त नदियां एवं जैव विविधता संरक्षण पर एक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान है इसके अंतर्गत नदियों के किनारे स्थित धार्मिक स्थलों के पुजारी एवं महंताें के माध्यम से प्लास्टिक प्रयोग ना करने एवं जैव विविधता संरक्षण का संदेश आम जनों में प्रसारित किया जाएगा साथ ही मंदिरों में प्लास्टिक /पॉलीथिन का प्रयोग ना किया जाय।
डीपीओ संजीव चौहान ने बताया कि आज के दौर में प्लास्टिक हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। खरीदारी से लेकर भोजन तक हर जगह प्लास्टिक का इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आप जानते है कि प्लास्टिक में मौजूद रसायन हमारे वातावरण और स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है और इसका अत्यधिक उपयोग प्लास्टिक प्रदूषण का मुख्य कारण बनता है जो हमारे ग्रह, वन्यजीवों और मानव स्वास्थ्य को कई तरह से नुकसान पहुंचा रहा है।
जेआरएफ डॉ.संगीता ने बताया कि स्वच्छता केवल सफाई का विषय नहीं, बल्कि एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन की आधारशिला है। जब हम अपने आस-पास के माहौल को स्वच्छ रखते हैं, तो न केवल बीमारियों से बचते हैं बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त करते हैं। स्वच्छता हमारी दैनिक दिनचर्या का एक अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए, जिससे हमारा जीवन और समाज दोनों बेहतर बन सके।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को गंगा शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वन दरोगा शुभम गौतम,श्री कृष्णा यादव, माधुरी देवी,आकांक्षा, अनुपम, उमा देवी, श्वेता, ज्योति, अलका, गोविंद वर्मा,अभिषेक गौतम, बीरबल, प्रवीण कुमार एवं रतन तिवारी आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।