सैफई, इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) में कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार इटावा के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अभिनव रंजन श्रीवास्तव को सौंपा गया। बुधवार दोपहर उन्होंने पदभार ग्रहण किया, जहां कुलपति प्रो. डॉ. पी.के. जैन, प्रति कुलपति डॉ. रमाकांत यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने प्रशासनिक कार्यों को पारदर्शी बनाने, 500 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को जल्द संचालित करने और निजी प्रैक्टिस पर सख्त रोक लगाने की बात कही।
2012 बैच के पीसीएस अधिकारी श्रीवास्तव ने देवरिया, संत कबीर नगर, फतेहपुर, लखनऊ, गोरखपुर और प्रयागराज में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है। 2023 में उनकी तैनाती इटावा में एडीएम के रूप में हुई थी। पदभार ग्रहण करने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनका स्वागत किया।
हालांकि अपर जिला अधिकारी ने कुलसचिव का पदभार ग्रहण कर लिया है लेकिन हमेशा विवादों रहे पीजीआई में कितना बदलाव हो पाएगा यह कह पाना मुश्किल है।
पीजीआई में कई ऐसे खुलासे हुए हैं जिससे देश भर के लोगों की आंखे खुली की खुली रह गई है चाहे बात नकली खून तस्करों की हो या नकली पेसमेकर की हो।