ग्रह कलेश में पति ने यमुना नदी में पुल से लगाई छलांग

बकेवर,इटावा। बकेवर क्षेत्र अंतर्गत ग्रह क्लेश के चलते 32 वर्षीय पति ने यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। घर में पत्नी के कलह से तंग आकर पति ने यह कदम उठाया था।
सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के मुनेश यादव 32 बर्ष पुत्र रज्जन सिंह निवासी ग्राम राहतपुर थाना बकेवर का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर गृह क्लेश हुआ था जिसके चलते पति ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के उद्देश्य से जमुना नदी के पुल से नदी में छलांग लगा दी। मुकेश वन विभाग लखना रेंज में माली के पद पर कार्यरत है।
यमुना पुल से एक युवक को छलांग लगाते देख कुछ लोगों ने पुलिस को तत्परता से सूचित कर दिया जिसपर टकरूपुर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर वहां के मछुवारों के सहयोग से युवक की जान बचाई जिसके बाद घटना की जानकारी कर परिजनों के साथ सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए चिकित्सालय भिजवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *