बजरंगी ग्रुप का सरगना व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अब पुलिस की गिरफ्त में

इटावा। सैफई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हत्या का प्रयास और छिनैती के मामले दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि नगला बृज में फायरिंग करने वाला बदमाश मोटरसाइकिल से कुम्हावर रोड की तरफ जा रहा है। सैफई पुलिस ने टिमरूआ-कुम्हावर रोड पर रकुड्या नहर पुल पर चेकिंग शुरू की। सुबह 6:45 बजे एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया। आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के अनुसार, यह कार्रवाई अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई। तलाशी में आरोपी से 32 बोर की अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और लूट की सोने की चैन बरामद हुई। घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
थाना सैफई में आरोपी के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट और बीएनएस एक्ट की धाराएं शामिल हैं। बरामद मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा,उपनिरीक्षक शकील अहमद समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *