अहेरीपुर,इटावा।बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव अहेरीपुर में स्थित अशोकधाम स्विंगपुल में नवयुवक के नहाने के दौरान उसकी मौत हो गयी।
युवक अपने चार से पांच साथियों के साथ पूल में नहाने आया था। मृतक के साथी उसको छोड़ कर भाग गए।
वहीं स्वीमिंगपूल मालिक उक्त युवक को महेवा सीएचसी ले कर आए। वहीं चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक युवक की पहचान नहीं हो पायी है। मौके पर महेवा चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस मृतक की पहचान करने प्रयास में लगी हुई है। वही सूचना मिलने पर थाना निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी मौके पहुंचे और जांच जारी । वही क्षेत्र वासियो ने बताया स्विग पुल मानक विहीन चल रहे जो कि स्विग पुल मे केमीकल डाल कर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। लखना,बकेवर,हरराजपुर तथा अहेरीपुर में मानक विहीन स्वीमिंगपूल चल रहे हैं।
स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत
