इटावा। जनपद के ऊसराहार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश के लिए खुद 20 हजार रुपए का इनाम घोषित करना पड़ा है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ चचेरे ससुर के साथ फरार हो गई है। डेढ़ महीने से लापता महिला का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीड़ित ने थाना स्तर से लेकर जिले के उच्च अधिकारियों तक गुहार लगाई। लेकिन हर जगह से उसे सिर्फ आश्वासन ही मिले। पीड़ित का 8 वर्षीय बेटा अपनी मां और बहनों के लिए रोज रोता है। पति का कहना है कि पत्नी भले ही वापस न आए, लेकिन बच्चों को लौटा दिया जाए। मामला मीडिया में आने के बाद इटावा एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्रवाई की। उन्होंने गुमशुदगी का मामला परिवर्तित कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक आम नागरिक को अपने परिवार की तलाश के लिए खुद इनाम घोषित करना पड़े, तो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना स्वाभाविक है। पीड़ित युवक के पिता ने कहा- मेरी कोई बेटी नहीं है, मेरी नातिन से ही पूरे घर को बहुत लगाव था। बहू उन्हें भी साथ लेकर चली गई। मेरे छोटे बेटे की बहू भी परिवार के ही एक युवक के साथ चली गई थी। बाद में उसका तलाक करवा दिया गया। मेरी पुलिस से गुज़ारिश है कि मेरी दोनों नातिनों को ढूंढकर वापस लाया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया पीड़ित ने लगभग एक माह पहले ऊसराहार थाने में एक लिखित सूचना दी थी कि उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जांच में यह सामने आया है कि महिला अपने चाचा ससुर के साथ गई है। जल्द ही महिला की तलाश कर ली जाएगी और जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चाचा ससुर संग पत्नी हुई फरार,पति ने पत्नी को ढूंढने के लिए की इनाम की घोषणा
