संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला महिला का शव

इटावा। जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के पीएसी गली में एक महिला का शव घर के अंदर फंदे पर लटका मिला। मृतका की बहन ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीते रविवार शाम निजी शिक्षक नितिन उर्फ सौरभ शाक्य की 24 वर्षीय पत्नी ज्योति का शव घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। शव का पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी और सीओ सिटी राम गोपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। ज्योति की शादी तीन वर्ष पूर्व ऊसराहार थाना क्षेत्र के उद्देतपुर गांव निवासी नितिन से हुई थी। उनका एक डेढ़ साल का बेटा भी है। मृतका की छोटी बहन आरती का आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज में कार और सोने की चेन की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर ज्योति को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। आरती ने आरोप लगाया कि हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को फंदे पर लटका दिया गया और मायके पक्ष के पहुंचने से पहले ही उसे मौके से हटा दिया गया।थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *