भरथना,इटावा। जनपद के भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के पाली बंबा मार्ग स्थित सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मारकर एक बुजुर्ग रामपाल 62 वर्ष पुत्र रामशंकर निवासी गडरियापुरवा थाना दिवियापुर औरैया कुचल दिया जिससे बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,और घटना को अंजाम देकर चालक मय ट्रैक्टर के पाली खुर्द की ओर भाग जाने में सफल हो गया।
घटना स्थल पर मौजूद ग्राम कुशगवा निवासी मृतक बुजुर्ग रामपाल के जीजा लाल सिंह ने बताया कि वह अपने साले रामपाल को बाइक पर बैठाकर घिरोर मैनपुरी से दवाई दिलाकर वापस लौट रहा था,जैसे ही वह पाली बंबा मार्ग स्थित ग्राम सुजीपुरा के समीप पहुंचा इसी बीच पीछे से अनियंत्रित तेज रफ्तार आए एक ट्रैक्टर चालक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें उसका बुजुर्ग साला रामपाल बाइक से गिर गया और ट्रैक्टर चालक उनको कुचलता हुआ मय ट्रैक्टर के मौके से भाग जाने में सफल हो गया। घटना में उनके साले रामपाल की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक अपनी बहन बहनोई के गांव कुशगवा पाली आया हुआ था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ट्रैक्टर ने बाइक सवार बुजुर्ग जीजा साले को कुचला साले की हुई मौत
