पत्रकारिता के बादशाह रहे तैमूरी के बाद दूसरा नाम तिमोरी

इटावा जनपद की वर्तमान पत्रकारिता में बहुविख्यात नाम है विजयेंद्र तिमोरी, आगरा शहर के शाहगंज में जन्मे विजयेंद्र तिमोरी ने बर्ष 1980 में इटावा की सरजमी पर पहला कदम रखा तब वे मात्र 10 बर्ष के थे,उन्होंने अपने जीवन की शिक्षा भरथना के प्रकाश इंटर कालेज में कक्षा 6 से शुरू की,इससे बहले की प्राइमरी शिक्षा उन्होंने जनपद के फर्रुखाबाद के कस्बा मोहम्दाबाद में की थी,उन्होंने साइंस साइड से इंटरमीडिएट तक भरथना में रहकर शिक्षा ग्रहण की इसके ऊपर की शिक्षा ग्रेजुएशन उन्होंने अपने पैतृक शहर आगरा में ही की थी।
मजेकी बात यह है कि उन्हें समाज सेवा का हाईस्कूल की शिक्षा ग्रहण करते समय भूत सवार हो गया और बर्ष 1985 में इटावा की पत्रकारिता के बादशाह कहे जाने वाले जनाव जुनैद तैमूरी की सागिरदगी में उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में अपना कदम उस जमाने के सबसे प्रिंट मीडिया बड़े बैनर अमर उजाला से शुरू कर दिया,उस समय जनाव जुनैद तैमूरी अमर उजाला के ब्यूरो चीफ थे।
विजयेंद्र तिमोरी ने पत्रकारिता क्षेत्र में जब कदम रखा तो पीछे मुड़कर नहीं देखा,और वे प्रिंट मीडिया के इस क्षेत्र में दौड़ते चले गए उन्होंने अपने जीवन काल में हिन्दी दैनिक अमर उजाला से एक बार पत्रकारिता शुरू की तो हिंदुस्तान,डीएलए,नव भारत,दैनिक जागरण, पंजाब केसरी,राज एक्सप्रेस,स्टार एक्सप्रेस, अमृत विचार जैसे बड़ी बड़ी संस्थाओं को अपनी सेवाएं प्रदान की,इस बीच वे पत्रकारिता क्षेत्र में तैमूरी साहब के बाद दूसरा नाम तिमोरी के रूप में बहुविख्यात हो गए,वर्तमान में तिमोरी प्रिंट मीडिया में वह नाम है जो किसी का महोताज नहीं है,वे अपनी वर्तमान 53 बर्ष की आयु में भी कई बड़ी प्रिंट मीडिया संस्थाओं को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है,जबकि उनके दो बेटे रजत तिमोरी भारत समाचार,और शिवांग तिमोरी भारत एक्सप्रेस टीवी न्यूज के बड़े चैनलों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
खबर को बेवाक लिखना और किसी अधिकारी नेता आदि असरदार से कोई भय और डर नहीं उनके खून में शामिल है,आज भी जब किसी पीड़ित की कोई सुनता नहीं है,और पीड़ित की जब कोई बड़ी समस्या होती है तब पीड़ित तिमोरी को ढूंढ कर अपनी समस्या का समाधान कराने उनके पास पहुंच ही जाता है।

राजनीति के बड़े महारथियों ने तिमोरी को सराह है और उनकी पत्रकारिता का लोहा माना है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता को कई बार सराहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *