जसवंतनगर/इटावा। यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को स्ट्रेस मुक्त रखने के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्ट्रेस मैनेजमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को स्ट्रेस मुक्त रहने के लिए टिप्स दिए गए।
बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह विषयों का अनुक्रम बनाकर अध्ययन करें ताकि बोरियत महसूस न हो। अच्छा साहित्य पढ़ें व अच्छे विचार रखें, अच्छी संगति करें, दिनचर्या सुव्यवस्थित रखें तथा मोबाइल का सदुपयोग करें।
विशिष्ट अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश यादव ने कहा कि विद्यार्थी प्रश्नों के उत्तर लिखते हुए याद करें। हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने कहा कि सूत्रों व तिथियों को एक पोस्टर पर लिखकर दीवार पर ऐसी जगह लगा लें जहां बार-बार नजर पड़ती हो। हिंदू विद्यालय के प्रवक्ता प्रदीप यादव ने प्रेरक प्रसंग के माध्यम से समझाते हुए अध्ययन करने व याददाश्त को मजबूत करने हेतु टिप्स दिए।
विशिष्ट अथिति समाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान पूर्ण रूप से तनाव मुक्त रहने के लिए अभी से नियमित रूप से विषयवार अध्ययन करने की बात कही। प्रवक्ता विजय कुमार उपाध्याय ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। प्रधानाचार्या प्रज्ञा सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान स्ट्रेस मैनेजमेंट नोडल शिक्षिका निधि सिंह, प्रवक्ता अर्चना श्रीवास्तव, नितिन कुमार के अलावा जीजीआईसी कॉलेज की अन्य प्रवक्ता भी मौजूद रहीं।
जीजीआईसी में विद्यार्थियों को स्ट्रेस मुक्त रहने के लिए टिप्स दिए
