पत्नी ने बीयर पीने से किया मन तो नाराज पति ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

भरथना,इटावा। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउट ओवरब्रिज के नीचे व मोती मन्दिर के समीप रेव ट्रैक पर बीती शनिवार को ट्रेन से कटे मिले युवक के शव की शिनाख्त घटना के करीब 30 घंटे बाद मृतक के परिजनों ने क्षेत्र के ग्राम गोपियागंज के रोजगार सेवक अमित दिवाकर 31 वर्ष पुत्र विमलेश दिवाकर के रूप में मृतक के कपड़े बेल्ट चप्पलों से कर ली है।
भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपियागंज निवासी मृतक के दुखी पिता विमलेश कुमार ने अपने लापता बेटे को ढूंढते हुए रविवार को सुबह करीब 10 बजे भरथना जीआरपी चौकी पहुंच कर मृतक के कपड़े बेल्ट चप्पलें पहचान कर शिनाख्त करली है।
मृतक के पिता विमलेश ने बिलखते हुए बताया उसके बड़े बेटे अमित की पहली पत्नी बबीता ने वर्ष 2019 में परिजनों की गैर मौजूदगी में अंदर कमरा बन्द फांसी लगाकर आत्महत्या करली थी,उसकी पहली शादी के मानपुरा चकरनगर से वर्ष 2014 में हुई थी,बबीता अपनी साढ़े 4 वर्ष की एक बेटी अर्पणा को छोड़ गई थी,वर्तमान में बबीता से जन्मी अर्पणा 11 वर्ष की है।
मृतक अमित की दूसरी शादी ग्राम मनवा रसूलाबाद कानपुर देहात से वर्ष 2021 में सुषमा से हुई अमित और सुषमा का एक 7 माह का अबोध बेटा अभियांश है।बीती शुक्रवार को परिवार में एक बेटी की शादी थी मृतक अमित ने शादी समारोह में बीयर का सेवन कर लिया था,जिसकी जानकारी होने पर पत्नी सुषमा ने अपने पति अमित से बीयर पीने को लेकर मामूली नाराजगी जाहिर की थी और अमित अपनी पत्नी सुषमा को आज के बाद अब कभी नहीं पीऊंगा भरोसा देकर शादी समारोह में जाने की कहकर घर से चला आया था।
लापता अमित के शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों में चीख पुकार का कोहराम मचा हुआ है। जीआरपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *