अगर नहीं हुई कार्रवाई तो हम भी फूंकेंगे कई पुतले प्रदीप शाक्य बबलू सपा जिलाध्यक्ष
इटावा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए पुतला दहन की घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इस घटना के विरोध में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य ‘बबलू’ के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) इटावा को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। सपा नेताओं ने अपने प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजनिक स्थान पर पुतला जलाना न केवल असंवैधानिक है, बल्कि इससे समाज में तनाव फैलने की आशंका भी बनी रहती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा किया गया यह कृत्य उकसावे की राजनीति का हिस्सा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल के दिनों में विभिन्न राजनीतिक नेताओं की सोशल मीडिया पर चल रही बयानबाजी अब सड़कों तक उतर आई है। इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे पर समाजवादी पार्टी और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव का पुतला दहन कर विरोध जताया था। इसके दो दिन बाद सपा ने इसका जवाब शांतिपूर्ण विरोध और कानूनी कार्यवाही की मांग के रूप में दिया।सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो भारतीय जनता पार्टी का शहर के हर चौराहा पर पुतला दहन किया जाएगा।
एसएसपी को सौंपे गए ज्ञापन के दौरान सपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें सपा प्रदेश सचिव गोपाल यादव, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, जिला महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष आशीष राजपूत, महिला सभा जिलाध्यक्ष सीमा यादव, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अभिनव यादव, यूथ ब्रिगेड पूर्व राष्ट्रीय सचिव अमित कठेरिया, डॉ. संतोष राठौर सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।