इटावा।कानपुर में अमर उजाला द्वारा आयोजित ‘मध्यांचल की शान’ कार्यक्रम के तहत, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर के द प्रिसटन होटल में देश की मजबूती और समाज की खुशहाली में योगदान देने वाले डॉक्टरों, शिक्षकों, उद्योगपतियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया।

इस सम्मान समारोह में, इटावा के ओम नवजीवन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिव ओम वर्मा को भी सम्मानित किया गया। उनके अस्पताल को बाल रोग में एनएबीएच प्रमाण पत्र मिला है, जो इटावा जनपद का ऐसा पहला अस्पताल है। डॉ. वर्मा ने अपने समर्पण और सेवाभाव से इस संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है।
ओम नवजीवन हॉस्पिटल अत्याधुनिक तकनीक, 24×7 आपातकालीन सेवाओं और अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ हजारों मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान कर रहा है। हाल ही में, इस अस्पताल में मात्र 745 ग्राम वजन के एक नवजात शिशु को विशेष देखभाल देकर स्वस्थ डिस्चार्ज किया गया, जो संस्थान की उत्कृष्टता का एक बड़ा उदाहरण है।

डॉ. वर्मा को सम्मानित किए जाने की खबर के बाद, उनके प्रियजनों, सहयोगी डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है।
