चौ. सुघर सिंह एजुकेशन एकेडमी की छात्रा कैडिट हर्षिता का गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ चयन

जसवंतनगर।शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहे चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने एक बार पुन: गर्वित उपलब्धि हासिल कर केवल संस्था ही नहीं इटावा जिले और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय आगरा का मान बढ़ाया।ग्रुप द्वारा संचालित चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकैडमी(ऑटोनॉमस कॉलेज) की अध्यनरत बीएससी बायो द्वितीय वर्ष की छात्रा एनसीसी कैडेट हर्षिता शाक्य पुत्री सतीश कुमार निवासी ग्राम नगला भीखन इस बार देश के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में होने वाली आरडीसी परेड में अपनी प्रतिभा की दम पर शामिल होंगी।समारोह में महामहिम राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री के अलावा देश की नामचीन हस्तियां मौजूद रहेगी। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय आगरा और 4 यूपी बटालियन इटावा से संबद्ध लगभग वाईस कॉलेज में से चौ. सुघर सिंह एजुकेशन एकेडमी(ऑटोनॉमस कॉलेज) की कैडिट छात्रा हर्षिता शाक्य का आरडीसी परेड के लिए एक मात्र चयन हुआ है।

इस गर्वित उपलब्धि की सूचना मिलने पर संस्थान के मैनेजमेंट सदस्य,अध्यापक और छात्र गौरवान्वित हुए।कैडिट छात्रा हर्षिता शाक्य परेड के अभ्यास के लिए नई दिल्ली पहुंच चुकी है।इस दौरान उन्हें देश के राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,रक्षा मंत्री और देश विदेश से आए सैकड़ो वीआईपी मेहमानों से मिलने का मौका मिलेगा।इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में सम्मानित भी किया जाएगा। ग्रुप के एमडी अनुज मोंटी यादव ने बताया कि हमारा उद्देश्य हमेशा शैक्षणिक विकास के साथ रोजगार,खेल या अन्य क्षेत्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास करना है।

एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुधांशु द्विवेदी,ग्रुप के संरक्षक डॉ बृजेश चंद्र यादव,डॉ भुवनेश चंद्र यादव,एमडी अनुज मोंटी यादव,डायरेक्टर डॉ संदीप पांडे, अशांक हनी यादव,प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव , एनसीसी एएनओ रंजीत चौहान ने छात्रा हर्षिता शाक्य के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *