जसवंतनगर। NABL & NABH प्रमाणित स्वधा हॉस्पिटल में अब मरीजों को हर प्रकार की अल्ट्रासाउंड जांचों की सुविधा मिलेगी। चौधरी सुघर सिंह ग्रुप के MD अनुज मोंटी यादव, हॉस्पिटल कि मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अंजली यादव और एडमिन डॉ. आकांक्षा यादव ने अल्ट्रासाउंड मशीनों का विधिवत पूजन कर इन्हें मरीजों की सेवा के लिए समर्पित किया।
अब तक मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए आगरा, कानपुर, ग्वालियर, इटावा जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब स्वधा हॉस्पिटल में गर्भावस्था जांच, हृदय की हलचल, थायरॉइड, स्तन, टेस्टिस, पेट, पेल्विस, छाती, ग्रंथियों, जोड़, मांसपेशियों और ट्यूमर की पहचान जैसी सभी उन्नत अल्ट्रासाउंड जांचें विशेष रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी। अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी।
विशेषज्ञों के अनुसार, इन उन्नत जांचों से रोगों का सही समय पर पता लगाकर उचित उपचार संभव होगा, जिससे मरीजों को जल्द स्वस्थ होने में सहायता मिलेगी।
डॉ. अंजली यादव ने बताया कि अल्ट्रासाउंड की यह सुविधा गर्भवती महिलाओं की देखभाल में विशेष रूप से मददगार होगी और अस्पताल में आने-जाने के लिए 15 किलोमीटर तक फ्री एंबुलेंस सेवा भी दी जाएगी।
स्वधा हॉस्पिटल क्षेत्रवासियों को बड़े शहरों जैसी उन्नत चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस अवसर पर चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डॉ. संदीप पांडे, नर्सिंग कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा, फार्मेसी कॉलेज के निदेशक डॉ प्रदीप यादव, हनी यादव, गौरव यादव, सुरेंद्र शर्मा, गौरव भदौरिया, मनीष चौधरी, अरुण यादव एवं स्वधा हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।