जसवंतनगर,इटावा। हाईवे के पास ग्राम डुढ़हा मार्ग पर स्थित बृजेश भुवनेश कोल्ड स्टोरेज का वैदिकमंत्रों उच्चारण के बीच हवन पूजन के साथ कोल्ड स्वामी डॉ.भुवनेश चंद्र यादव,शिवाय यादव ने संरक्षक डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव, अनुज मोंटी यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख,जितेंद्र सिंह यादव,राजपाल सिंह यादव,अशांक यादव की उपस्थिति में प्रशीतन मशीनों का गणेश पूजन कर शुभारंभ किया। आधुनिक मशीनों से युक्त इस कोल्ड स्टोर की यह विशेषता है कि नमी को मेंटेन कर आलू में किल्ला नहीं उगने देता है। इसके अलावा किसानों में विश्वास के प्रतीक फर्म की दूसरी संस्था संतोष भुवनेश कोल्ड स्टोरेज का भी हवन पूजन के साथ भंडारण प्रारंभ हो गया। कोल्ड स्टोर के संरक्षक डॉ.बृजेश चंद्र यादव ने बताया कि किसानों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान होंगी। निदेशक भुवनेश चंद्र यादव ने बताया कि आलू की अच्छी गुणवत्ता और रख रखाव के लिए अत्याधुनिक मशीनों की व्यवस्था के साथ किसानों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता होती है,साथ ही आलू बिक्री करने के इच्छुक किसानों के लिए कोल्ड स्टोर से उचित दर पर ट्रांसपोर्टेशन की भी व्यवस्था कराई जाती है।किसानों का विश्वास और संतुष्टि ही हमारी पहचान है। भंडारण शुभारंभ के दिन ही कोल्ड स्टोरेज में बड़ी संख्या में किसान अपने आलू भंडारित करने के लिए ट्रैक्टरों से आए। इस अवसर पर दिनेश यादव, प्रकाश यादव,विजयपाल यादव,विकास यादव,सतीश तोमर,अनिल शाक्य, कमलेश कुमार,बृजेश राठौर,रंजीत,टिंकू, अमित,बबलू,राज नारायण सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
हवन पूजन के साथ अधिक भंडारण क्षमता वाला कोल्ड का शुभारंभ
