महाकुंभ के गंगाजल से 2633 कैदियों को कराया स्नान

इटावा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर राज्यभर की सभी जेलों में बंद कैदियों को महाकुंभ संगम के गंगाजल से स्नान कराया गया है,इनमें इटावा की जिला जेल भी कैदियों को गंगाजल से स्नान कराया गया। 733 महिला पुरुष कैदियों को गंगाजल से स्नान करके पुण्य का लाभ हासिल कराया गया है।

सिर्फ इतना ही नहीं इटावा की मॉडल जेल में करीब 1900 की संख्या में कैदियों को गंगाजल से स्नान कराया गया।
इटावा जिला कारागार में प्रयागराज से लाये गये महाकुंभ के जल का कलश पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया। गंगाजल को कारागार के प्रत्येक अहाते में स्थित पानी की 7 हौदी में मिलाकर सभी बंदियों को स्नान कराया गया।
इटावा जिला कारागार में 733 महिला और पुरुष कैदियों को स्नान करवाया गया है।
इटावा जिला कारागार में जेल मंत्री दारा सिंह चौहान की ओर से आदर्श कारागार लखनऊ में महाकुंभ से लाए गए गंगाजल के पूजन का शुभारंभ किया गया था। जिसके बाद प्रदेश भर की सभी जेलों में कैदियों को गंगाजलबी स्नान कराया गया।
इटावा जिला जेल अधीक्षक कुलदीप भदौरिया ने बताया कि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने सभी जिलों को निर्देश दिए थे कि महाकुंभ से गंगाजल लाकर सभी कैदियों को स्नान कराया जाए। इसी कड़ी में मंत्री दारा सिंह चौहान ने आदर्श कारागार लखनऊ पहुंच कर पूजन कर स्नान का शुभारंभ किया। इसके बाद इटावा में कलश पूजन कर और प्रसाद वितरण किया गया। जिला जेल में जितने अहाते बने हुए है उसमें कलश का थोड़ा थोड़ा जल मिलाकर सभी बंदियों को स्नान कराया गया।
उन्होंने बताया कि बंदियों को पहले से ही बता दिया गया था इस लिए बंदी भी स्नान के लिए बहुत उत्साहित थे और स्नान कर बहुत आनंदित हुए। उन्होंने बताया कि इस समय जेल में महिला और पुरुष मिलाकर 733 बंदी है।
दूसरी ओर वैदपुरा इलाके में महोला गांव स्थित मॉडल जेल के अधीक्षक राजीव शुक्ला ने बताया कि मॉडल जेल में वर्तमान में 1900 के आसपास महिला और पुरुष बंदी के कैद है जिनको आज राज्य के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान के निर्देश पर गंगाजल से स्नान कराया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएँ उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार केन्द्रीय काराागार इटावा में आज संगम से लाए गये गंगा जल से कारागार में निरुद्ध समस्त बन्दीगणों को स्नान कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *