जसवंतनगर,इटावा। सोमवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय जसवंतनगर में जूनियर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह व विशिष्ट अतिथि गिरीश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी ने सर्वप्रथम सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुति से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।मुख्य अतिथि सीओ आयुषी सिंह ने छात्रों छात्राओं को भविष्य में करियर बनाने के लिए प्रेरित कर कई महापुरुषों के उदाहरण दिए और कहा कि कैरियर में लक्ष्य निर्धारण व कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है। शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारण होना चाहिए।उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी मुख्य अतिथि सीओ से भविष्य में अपना करियर बनाने के लिए अनेक प्रश्न पूछे। मुख्य अतिथि ने छात्रों के प्रश्नों का जवाब देकर उन्हें प्रोत्साहित किया और प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष रश्मि चौहान एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका प्रवेश गोयल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत सफलता का मूल मंत्र है:सीओ
