इटावा। ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन अधीक्षक को बताया स्टेशन अधीक्षक ने संबंधित थाने को घटना की जानकारी मेमो द्वारा अवगत कराई मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने सबको कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया है।
फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले का रहने वाला 33 वर्षीय अमरीश पुत्र महेश चंद्र रविवार रात करीब 8:30 बजे रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तभी इटावा से कानपुर की तरफ जा रही वन्दे भारत ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन अधीक्षक को दी स्टेशन अधीक्षक ने मेमो द्वारा फ्रेंड्स कॉलोनी थाना को जानकारी दी मौके पर पहुंचे मेहरा चुंगी चौकी इंचार्ज सौरभ सिंह ने युवक के सबको कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया है वही पिता ने बताया कि पुत्र अमरीश ऑटो ड्राइविंग का काम किया करता था परिवार में अमरीश और उसकी एक बहन दें जिसकी 15 वर्ष पहले ही शादी हो चुकी है स्टेशन अधीक्षक के मेमो द्वारा जानकारी दी गई की खंबा संख्या 1155/05 पर युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।