इटावा जिले के बसरेहर कस्बे में सोमवार सुबह एक मकान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। घर के अंदर फैल रही आग को बुझाने की भरपूर कोशिश परिजनों ने की, लेकिन जब आग बेकाबू होने लगी तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
जानकारी के अनुसार, बसरेहर कस्बा निवासी कमालउद्दीन के घर सोमवार सुबह करीब आठ बजे खाना बन रहा था। उसी दौरान गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। इससे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया। घर के सदस्यों ने शुरू में खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेज होने लगीं और स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और कुछ ही समय में फायर सर्विस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। एफएसएसओ आशीष माहौर के नेतृत्व में एलएफएम शिवराज सिंह, एफएम चालक विपिन कुमार, कृष्णेन्द्र कुमार, एफएम अश्वनी कुमार, रूप सिंह, धर्मेंद्र सिंह तोमर और रंजीत कुमार ने कड़ी मशक्कत करते हुए सिलेंडर में लगी आग को बुझाया। टीम की तत्परता और कार्यकुशलता की वजह से आग घर के बाकी हिस्सों में नहीं फैल सकी और बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था, लेकिन दमकल टीम के समय पर पहुंचने और त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम की जमकर तारीफ की। स्थानीय निवासी इस बात को लेकर भी आभारी दिखे कि आग पर काबू पा लिया गया, जिससे न तो किसी की जान गई और न ही मकान को गंभीर नुकसान पहुंचा।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष चौधरी ने लोगों से अपील की है कि रसोई में गैस सिलेंडर का प्रयोग करते समय विशेष सावधानी बरती जाए। गैस रिसाव की जरा सी भी आशंका होने पर तुरंत मुख्य वाल्व बंद करें और दमकल विभाग को सूचित करें।