भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस के लिए कस्बा की बिजली आपूर्ति मुसीबत बनी हुई है,जिसको लेकर पुलिस भी अब सार्वजनिक रूप से ऊल-जुलूल भाषा का प्रयोग कर लोगो धमकाने से नहीं चूक रही।
कस्बा में बुधवार को ऊसराहार-भरथना मार्ग स्थित जाहरवीर मन्दिर के समीप बालूगंज चौराहे पर बिजली विभाग की अघोषित कटौती से आक्रोशित मोहल्ला बृजराज नगर के सैकड़ों महिला-पुरुष, युवक-युवती और बुजुर्ग-बच्चे धरना प्रदर्शन को मजबूर हो गए,जिसपर आक्रोशित सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं ने चौराहे पर विद्युत विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर जाम लगा दिया।
आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि भीषण गर्मी के चलते बिजली विभाग के अधिकारी अघोषित बिजली कटौती पर उतारू रहते हैं जिसके कारण पिछले 24 घंटों से क्षेत्र की बिजली बंद पड़ी है जिसकी वजह से उपभोक्ता घरों में पीने नहाने दिनचर्या के पानी की बूंद-बूंद को तरस गए हैं ऊपर से उमस भरी भीषण गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती ने बच्चे बुजुर्गो का जीना दुश्वार कर दिया है। जिसको लेकर बिजली उपभोक्ता नियमित बिजली सप्लाई की मांग को लेकर जाम लगा बैठे हैं।
सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन पर बैठी महिलाओं ने बताया कि चौराहे पर जाम की सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे भरथना प्रभारी निरीक्षक ने बिजली उपभोक्ताओं की समस्या बगैर सुने ही उन्होंने महिलाओं को अभद्रता पूर्वक भाषा का प्रयोग करते हुए मुकद्दमा लिखने की धमकी दे डाली जिसपर चौराहे पर सड़क जामकर धरना प्रदर्शन पर बैठे आक्रोशित बिजली उपभोक्ता धरना प्रदर्शन समाप्त कर भीषण गर्मी में अपने घरों सड़ने पर विवश हो गए।
आपको बतादें बीती मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे भी जवाहर रोड पर आक्रोशित सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं ने पांच दिनों से बिजली समस्या को लेकर इटावा-कन्नौज हाइवे पर पहला जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया था,जिसको लेकर प्रभारी निरीक्षक ने कस्बा चौकी इंचार्ज के फोन से वार्ता के दौरान भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से अभद्रता पूर्वक भाषा में धमकाते हुए जेल में डालने की धमकी दी थी,जिसका एक युवक ने मोबाइल फोन से लाइव ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया गया। भरथना में बिजली समस्या को लेकर लगे पहले जाम को अभी मात्र 12 घंटे ही गुजरे थे कि बुधवार की सुबह होते ही बिजली की अघोषित कटौती से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने ऊसराहार-भरथना रोड पर दूसरा जाम लगा दिया,जिसकी सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं को सार्वजनिक अभद्रता के साथ धमका डाला।
बिजली आपूर्ति बनी पुलिस की मुसीबत,आक्रोशित बिजली उपभोक्ताओं ने 12 घंटे में लगाया दूसरा जाम, पुलिस ने धमकाया
