इटावा सफारी पर बर्ड फ्लू का साया,पार्क 27 मई तक बंद, लाखों का राजस्व नुकसान संभावित

इटावा। जनपद का विश्वविख्यात सफारी पार्क अब 27 मई तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। बर्ड फ्लू (एंवियन इन्फ्लूएंजा) के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले पार्क को 14 से 20 मई तक बंद किया गया था, लेकिन संक्रमण की आशंका के चलते अब इसकी अवधि एक सप्ताह और बढ़ा दी गई है। सफारी के उप निदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सभी बाड़ों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है और सफारी में कार्यरत सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजा गया है। सफारी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे मास्क, ग्लव्स और हैंड सैनिटाइज़र के इस्तेमाल के बिना जानवरों के संपर्क में न आएं।

यह एहतियात इसलिए बरती जा रही है ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण जानवरों तक न पहुंचे। गौरतलब है कि गोरखपुर वन्य प्राणी उद्यान में एक बाघिन की मृत्यु और कई अन्य जानवरों के बीमार होने के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत कई चिड़ियाघर और सफारी पार्कों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। गर्मियों की छुट्टियों के चलते इटावा सफारी में प्रतिदिन 250 से 300 पर्यटक आ रहे थे। पार्क की बंदी से सफारी को लाखों रुपये के राजस्व नुकसान का अनुमान है। सफारी प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि यदि बर्ड फ्लू का खतरा बना रहता है, तो पार्क की बंदी की अवधि आगे और भी बढ़ाई जा सकती है। इस समय सफारी के सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया गया है और बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *