चोरों ने घर बनाया निशाना 7 लाख के जेवर व नगदी की पार चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती

इटावा। जनपद इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के गांव धारानगरिया में चोरों ने एक सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। बीती रात चोरों ने सुनील कुमार, पुत्र केदार नाथ, के घर को निशाना बनाया और लगभग 7 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चुरा ली। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों में भय व्याप्त किया है, बल्कि नवनियुक्त थाना प्रभारी बलराम सिंह मिश्रा की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं चोरों ने घटना को अंजाम दिया जब सुनील कुमार का बेटा राहुल कुमार, जिसकी शादी 5 महीने पहले हुई थी वो छुट्टियां मानने अपने पत्नी के साथ दिल्ली घूमने गया था इस कारण उनका ऊपर का कमरा अक्सर खाली रहता है जिसका शादी का जेवर उसके कमरे में ही रखा था चोरों ने इसी खालीपन का फायदा उठाया। जानकारी के अनुसार, चोरों ने रात के अंधेरे में घर के पीछे से दीवार फांदकर ऊपर चढ़कर प्रवेश किया। उन्होंने घर के कमरे का दरवाजा खोला और अंदर रखी अलमारी व बक्सों को तोड़कर जेवरात चुरा लिए
*चोरी में गए जेवरात*
सोने का सामान: एक हार, दो चैन, एक जोड़ी बृजवाल, छ हाथ की चुड़ी,2 अंगुठी, एक मंगलसूत्र, नाक की कील, चांदी का सामान: एक पायल, एक करधनी व 40 हजार रुपए नगद इन जेवरात की कुल अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये बताई जा रही है। चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि घर के नीचे सो रहे परिवार को भनक तक नहीं लगी घटना का पता तब चला जब सुनील कुमार का छोटा बेटा, जो गांव में चल रहे एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, देर रात घर लौटा उसने कमरे का दरवाजा खुला और अलमारी को टूटा हुआ देखा, जिसके बाद वह भौचक्का रह गया। उसने तुरंत नीचे सो रहे परिजनों को जगाया और चोरी की सूचना दी। परिवार ने तत्काल ऊसराहार थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली जैसे ही सूचना क्षेत्र अधिकारी भरथना अतुल प्रधान को मिली तो मौके पर पहुंचे और जानकारी ली साथ ही फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर मौके पर साक्ष्य जुटाए ग्रामीणों ने बताया है कि पुलिस की निष्क्रियता और रात्रि गश्त में ढिलाई के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस ने समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं की, तो ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं। यह चोरी सुनील कुमार के परिवार के लिए एक बड़ा आर्थिक नुकसान है, साथ ही यह पूरे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाती है। पुलिस के सामने अब दोहरी चुनौती है पहले चोरों को जल्द से जल्द पकड़ना और चोरी गए जेवरात को बरामद करना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *