इटावा। राजकीय आई टी आई इटावा में गौतम सोलर प्राइवेट लिमिटेड बीवानी हरियाणा द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमे से 20 ट्रेनीज ने प्रतिभाग किया, जिसमे 10 ट्रेनीज को नौकरी मिली। l कंपनी के प्रतिनिधि श्री अहमद तल्हा ने ऑनलाइन माध्यम से ट्रेनीस का विस्तार से इंटरव्यू लिया l कंपनी प्रतिनिधि अहमद तल्हा जी ने कंपनी के बारे में विस्तृत टेक्निकल एवं जनरल जानकारी ट्रेनीज के बीच साँझा की। प्लेसमेंट ड्राइव मे आई टी आई के पुरुष एवं महिला ट्रेनीस ट्रेड इलेक्ट्रीशियन वायरमेंन इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक फिटर मशीनिस्ट, ग्राइंडर,, कोपा ट्रेड के ट्रेनीस ने प्रतिभाग किया.lप्रधानाचार्य डॉ०राजकुमार सिंह यादव जी ने चयनित ट्रेनीज को पूर्ण समर्पण के साथ मन लगाकर कार्य करने की सलाह दी। प्लेसमेंट प्रभारी लेoप्रशांत कमल ने ट्रेनीज को कंपनी के सभी नियमों का अनुपालन करने के लिए प्रेरित कियाl प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान राजकीय आई टी आई के समस्त स्टाफ ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान संस्थान के समस्त स्टाफ ने सहयोग किया।
10 ट्रेनीस का गौतम सोलर प्राइवेट लिमिटेड बीवानी हरियाणा मे हुआ चयन
