दबंगों ने खेत में छोडा नलकूप का पानी, चार बीघा फसल जलमग्न से हुई नष्ट 

(प्रेम कुमार शाक्य)

जसवंतनगर/इटावा। रुकनपुर गांव निवासी किसान की चार बीघा फसल दबंगई की भेंट चढ़ गई। आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने लगातार दो दिन तक अपने खेत से नलकूप का पानी किसान की बाजरा की फसल में छोड़ दिया, जिससे खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। जब किसान ने विरोध किया तो उसे गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत 112 नंबर पुलिस से की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
गांव निवासी पीड़ित अजय यादव पुत्र संत सिंह व भूपेंद्र यादव ने बताया कि सुबह जब वह टहलने के लिए खेत पर पहुंचे तो देखा कि फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थी। आरोप है कि गांव के ही दो लोगों ने शनिवार और रविवार की रात अपने खेत से जानबूझकर उनका नलकूप चालू कर दिया जिससे पीड़ित की खेत की फसल में लगातार पानी भरता रहा। पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने इस बात की शिकायत की तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। पीड़ित का कहना है कि इससे पहले भी इन्हीं लोगों ने उनकी आलू की फसल को नुकसान पहुंचाया था, लेकिन तब गांव के लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था। इस बार जब दुबारा नुकसान हुआ और विरोध किया गया तो दबंगों ने खुलेआम धमकी दी कि “थाने जा या एसएसपी के पास, हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा। जमीन बेचकर भाग जा, नहीं तो तुझे और तेरी फसल को रोज ऐसे ही बर्बाद करेंगे।”
पीड़ित ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन थाने जाकर तहरीर देने की सलाह देकर चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *