आवारा गाय ने महिला पर किया हमला मरणासन अवस्था पड़ोसियों ने बचाई जान 

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला बृजराज नगर वार्ड नम्बर 25 की विकास पब्लिक स्कूल वाली गली में बीती रविवार की शाम एक आवारा गाय ने मोहल्ला निवासिनी अधेड़ महिला विमला देवी 55 वर्ष पत्नी सुरेश सिंह पर उस समय हमला बोल कर मरणासन कर दिया जब विमला देवी अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी,काले रंग की गाय अचानक पहुंची और विमला देवी पर प्राण घातक हमला बोल दिया।
उक्त हमला देखकर उनके बेटे विवेक ने गाय के हमले से अपनी मां को बचाने का प्रयास किया लेकिन खूंखार गाय के हमले की आगे वह असहाय हो गया।
उक्त घटना घर के दरवाजे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिस देख कर लोगो में दहशत बढ़ गई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई आवारा गाय के हमला की वीडियो में गाय विमला देवी को करीब 60 सेकेंड तक अपने सींगों के हमले से जमीन पर गिरकर ढोकरें मारती रही,बेटे की चीख पुकार सुनकर आस पास के घरों से निकले राकेश कुमार,गोलू,राम चंद,शिक्षक आदित्य,नवीन गुप्ता समेत लक्की आदि ने पानी उलीच कर और लाठियां फटकार कर गाय को भगाकर महिला की जान बचाई।
गाय ने हमला में विमला देवी के विभिन्न छोटे आईं हैं जिसमें उनका एक कान फाड़ दिया जबकि सीने की कई पसलियां फैक्चर हो गईं।
परिजनों ने मरणासन हालत में विमला देवी का मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट चिकित्सालय में इलाज कराया है।
वार्ड सभासद शिवराम सिंह ने प्रशासन से आवारा पशुओं को सुरक्षित संरक्षित करने की मांग करते हुए कहा है कि वर्तमान समय में नगर क्षेत्र में आवारा गाय, सांड,कुत्ते और बंदरों ने आतंक मचा रखा है,जिसपर प्रतिबंध लगना अत्यंत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *