शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, बोले- ‘सिर्फ पूंजीपतियों का हो रहा भला’

इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आज इटावा में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव कार्यक्रम शहर के पक्का तालाब स्थित जागेश्वर मंदिर में पहुंचे थे जहां मीडिया से बातचीत भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा और सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

किसानों और बेरोजगारों से किया वादा तोड़ा

​शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “सरकार में बेईमानी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने आय दोगुनी करने और एमएसपी देने का वादा पूरा नहीं किया।”

​उन्होंने बेरोजगारी पर भी निशाना साधा और कहा कि युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा झूठा साबित हुआ है। एक रिटायर्ड फौजी का मुख्यमंत्री से जहर खाकर मिलने की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रदेश में बढ़ती घटनाओं का सिर्फ एक उदाहरण है।

‘देश को दो गुजराती और पूंजीपति चला रहे हैं’

​शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि इस देश को कुछ पूंजीपति लोग और दो गुजराती चला रहे हैं, जिसकी वजह से गरीब, छात्र और नौजवानों के काम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस सरकार में किसानों पर गोलियां चलती हैं, वह सत्ता में रहने लायक नहीं होती।

नाम बदलने और खाद की कमी पर सवाल

​शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम बदलकर ‘परशुरामपुरी’ रखे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार केवल नाम बदलने का काम कर रही है, विकास का नहीं। खाद की किल्लत पर उन्होंने कहा कि इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि यूरिया और डीएपी की कमी रही हो, लेकिन भाजपा सरकार में यह आम बात हो गई है।

‘कोर्ट के फैसले का स्वागत’

​विधायक अब्बास अंसारी को कोर्ट से मिली राहत पर शिवपाल यादव ने कहा कि वह कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं, क्योंकि न्याय मिला है।

‘भाजपा सरकार ‘पीडीए’ से डरी हुई’

​उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) से डरी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में बेईमानी के बावजूद वे सिर्फ 43 सीटें ही जीत पाए। उन्होंने भाजपा के लोगों को ‘झूठा और भ्रष्ट’ बताया और कहा कि वे प्रजातंत्र का गला घोंट रहे हैं।

2027 चुनाव पर दिया संदेश

​शिवपाल यादव ने 2027 के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं और जनता से अपील की कि वे वोटर लिस्ट पर ध्यान दें, फर्जी वोट न बनने दें और संगठन को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग एक होकर 2027 में भाजपा सरकार को हटाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *