इटावा – विद्यालयों में परीक्षा पे चर्चा 2025 के आठवें संस्करण को लेकर निर्देश जारी किए गए है! जिसको लेकर संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं तनाव मुक्त करने के उद्देश्य से मुख्य परीक्षा को उत्सव के रूप मनाने को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सर्वप्रथम योग के माध्यम से छात्र-छात्राओं में ध्यान केंद्रित करने ऊर्जा को बढ़ाने के लिए संस्था के योगा शिक्षक महेंद्र सिंह के निर्देशन योग सह ध्यान सत्र का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस योग सत्र में संस्था के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद ने योगा के महत्त्व पर चर्चा करते हुए कहां कि छात्र जीवन में योग का महत्व बहुत ज़्यादा है. योग से छात्रों के शारीरिक, मानसिक, और आध्यात्मिक स्वास्थ्य में सुधार होता है. इससे उनका समग्र विकास होता है और वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें संस्था की सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक एवं कलात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना था! पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अदिति 9F,वैष्णवी 9F, शुभी 11G, श्रृष्टि भदौरिया 11G, साक्षी 11F, श्रृष्टि माथुर 11G, यस्वी 8 E, प्रतीक्षा 11G,जानवी भदौरिया 11G, आराध्या 11F, अन्वेषा 11F, डौली 11 G,रूपाली 11F, कनिका 11F, के द्वारा बनाए गए पोस्टर कला विशेष रूप से सराहनीय रहे इन सभी छात्राओं के साथ ही सभी प्रतियोगियों के प्रयास को लेकर संस्था के प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने सभी को बधाई दी।