चौबिया, इटावा। थाना चौबिया पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना चौबिया पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी यूपी-112 को सूचना मिली कि ग्राम मूंज से रैपुरा भट्टा की ओर एक व्यक्ति अवैध असलहा लेकर जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम मूंज के पास से संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवक की पहचान सचिन कुमार (19) पुत्र अमृतलाल, निवासी ग्राम मूंज, थाना चौबिया, जनपद इटावा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना चौबिया में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक मुकुंद लाल यादव, हेड कांस्टेबल सुदेश कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल रिपुदमन और चालक कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल थे। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।