भरथना,इटावा। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दिल्ली से कानपुर की ओर डाउन लाइन पर अपनी तेज रफ्तार में दौड़ी जा रही ट्रेन संख्या 12034 सुपरफास्ट शताब्दी एक्सप्रेस शुक्रवार की रात्रि समय पौने 8 बजे जैसे ही भरथना रेलवे स्टेशन से गुजरी और पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर किया एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया,जिससे कटकर युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,घटना में युवक का शरीर कई टुकड़ों में बिखर गया।
शताब्दी ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड की वाकी टॉकी से सूचना पर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने मेमो भेजकर घटना से जीआरपी जवानों को अवगत कराया जिसपर जवानों ने मृतक युवक के शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन घटना के दूसरे दिन तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। जीआरपी जवानों ने मृतक के शव को 24 घंटों के लिए मुख्यालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।
बाबजूद जीआरपी अज्ञात मृतक युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी हुई है।