एसएसपी की अध्यक्षता में थाना दिवस सम्पन्न पांच शिकायतें दर्ज

जसवंतनगर,इटावा।जसवंतनगर थाना परिसर में शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल पांच शिकायतें दर्ज की गईं। हालांकि, किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।

समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने शिकायत की कि मोहल्ला लधुपुरा में उनकी जमीन पर अराजक तत्व अराजकता फैलाने और गलत नीयत से अभी दो दिन पूर्व और पिछली साल भी होली रखी पिछले वर्ष ही शिकायत पर अधिकारियों ने इसे गलत ठहराया था। पुनः अराजकता फैलाने के उद्देश्य से मेरी व्यक्तिगत जमीन पर होली रख दी। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उनकी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। ग्राम फुलरई की रानी देवी और बबली सहित अन्य महिलाओं ने शिकायत की कि गांव के दबंग उनके घर के ऊपर से बिजली की कटिया डाल रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। पीड़ित महिलाओं ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं ग्राम शाहजहांपुर की संजू उर्फ अनीता देवी ने आरोप लगाया कि उनके घर के सामने प्रधान निधि से बनी सीसी सड़क पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध रूप से कमरा और बरामदा बना लिया है।
थाना दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, नायब तहसीलदार नेहा सचान,प्रभारी निरीक्षक राम सहाय और क्राइम इंस्पेक्टर नागेंद्र मिश्रा,सिटी इंचार्ज राजकुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सभी शिकायतों की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *