इटावा। विश्व जल दिवस के अवसर पर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोतीझील स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्रतियोगिता में अनुष्का राठौर ने प्रथम, श्रेया व रिया ने संयुक्त रूप से द्वितीय व राधिका व रिंकी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विभाग संगठन मंत्री तरुण बाजपेई ने कहा पानी प्रकृति की अनमोल धरोहर है। इसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। जल का अत्यधिक दोहन और इसके संरक्षण में लापरवाही भविष्य में गंभीर समस्याएँ उत्पन्न कर सकती हैं। कहा हमें न केवल जल का संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए, बल्कि समाज में जल के महत्व को समझाकर दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।
प्रान्त सविष्कार सह प्रमुख अमित शिखरवार ने कहा कि हमें जल को प्रदूषित होने से बचाना चाहिए व स्वयं के जीवन में जल का अनावश्यक प्रयोग न करें। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधाचार्य शोभाराम तिवारी ने सभी विधार्थियों को जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का संचालन प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य आर्यन त्रिपाठी ने किया।
विश्व जल दिवस: पोस्टर प्रतियोगिता में अनुष्का रहीं अव्वल
