भरथना,इटावा। भरथना तहसील और कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार की दोपहर तीन अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात कारणों के चले खेत खलियानों में लगी भीषण आग से एक दर्जन से अधिक किसानों की पकी खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर बमुश्किल काबू पाया।
क्षेत्र के भरथना-बिधूना रोड स्थल ग्राम भैसाई फायर स्टेशन के समीप दोपहर करीब 11 बजे कम्पाइन द्वारा काटे गये गेहूं के खेतों में खड़े ठूठ को किसान के जलाने के चलते समय आग लग गयी। हवा का तेज रुख होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास के ही जगदीश के खेत में बटाई कर रहे अखिलेश के लगभग 9 बीघा गेहूं के गट्ठों में आग लग गयी। आग लगने की जानकारी पर पहुंचे समाजसेवी श्रीनिवेश यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। वहीं खेतों में भूसे के अवशेष के ठूठों में आग लग गयी। जिससे बचे हुए गेहूं के अवशेष जलकर राख हो गये। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने गाड़ी में पानी खतम होने दमकल को तीन बार पानी भरकर लाना पड़ा तब जाकर करीब डेढ़ घटें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू जा सका पाया।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर साम्हों चौकी प्रभारी धर्मेद्र कुमार मौके पर पहुंचे गये और किसानों के हुये नुकसान का आकलन किया। क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि जगदीश की लगभग 9 बीघा गेहूं के गट्ठे जलकर राख हो गये और दिनेश कमलेश,शिवरतन के गेहूं के अवशेष भी आग में जलकर नष्ट हो गये।
इसी क्रम में ग्राम खंता में खेतों में गेहूं की फसल काटने के दौरान खेतों में खड़े ठूठ अवशेष में अचानक आग लग गयी। आग लगने की जानकारी पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
वहीं मगंलवार की शाम चार बजे ग्राम पंचायत सालिमपुरा के नगला रपटपुरा व नगला अंते में अज्ञात कारणों से खेतों में पकी खड़ी व कटी पड़ी गेहूं की फसल में आग लग गयी। आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह यादव ने इसकी जानकारी दमकल को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से खेतों में लगी आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि आग से आधा दर्जन से अधिक किसानों से भारी नुकसान हो गया है। ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह यादव ने बताया है कि किसान लाल सिंह के तीन पुत्र सुरेश सिंह 10 बीघा,कृष्ण कुमार 10 बीघा,विमलेश कुमार 10 बीघा,इंद्रपाल सिंह 20 बीघा,शिवराज सिंह 15 बीघा,ताले सिंह 20 बीघा, राजवीर सिंह 10 बीघा, कमलेश 13 बीघा,अरविंद कुमार 13 बीघा,निवासी नगला भोज तिलक सिंह 3 बीघा,नगला अंते निवासी शिवराज सिंह 40 गेहूं के गठ्ठे,गंगाराम 80 गेहूं के गट्ठे, श्याम सिंह,ऱघुपाल सिंह, नेम सिंह,चाहत राम,ध्यान सिंह,शिवप्रताप की फसल जलकर खाक हो गई।
किसान विमलेश कुमार ने बताया कि उनकी पुत्री गायत्री का विवाह 6 मई को होना है। जिसके लिए उन्होने फसल तैयार की थी। लेकिन आग लग जाने से हम लोगों का भारी नुकसार हो गया है।