एसएमजीआई  के छात्र अंकित का ऑल इंडिया स्तर पर 8 वीं रेंक के साथ बीएचयू में हुआ चयन

इटावा। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस,इटावा के फार्मेसी विभाग के प्रतिभाशाली छात्र अंकित कटियार ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर जनपद और अपने संस्थान को गौरवान्वित किया है अंकित का चयन बी एच यू में हुआ है । इससे पूर्व भी अंकित ने जीपैट 2025 में ऑल इंडिया में 1845 रेंक एवं नाइपर जेईई 2025 में ऑल इंडिया में 635 वीं रेंक हासिल की थी।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. यू.एस. शर्मा ने कहा कि, अंकित की यह सफलता उनकी मेहनत और लगन का शानदार परिणाम है। हमारे संस्थान के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि हमारे छात्र देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और कंपनियों में चयनित हो रहे है यह क्षण एसएमजीआई के लिए अत्यंत ही गौरवपूर्ण है।

एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने इस विशिष्ट उपलब्धि पर अंकित को बधाई देते हुए संस्थान के समस्त स्टाफ को भी शुभकामनाएं दीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *