डाक कांवड़ यात्रा में दिखा लंकेश का जोश,पांच सौ किलो मीटर दूरी की कठिन कांवड़ यात्रा बनी यादगार

जसवंतनगर,इटावा। सावन मास के पवित्र अवसर पर कैस्त गांव से निकली कांवड़ यात्रा ने इस बार अनोखा उदाहरण पेश किया। ऐतिहासिक रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले अंकित पाठक उर्फ लंकेश खुद हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर 500 किमी की कठिन यात्रा करते हुए बटेश्वर धाम पहुंचे। इस यात्रा में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था।
कैस्त गांव के उमंग अग्निहोत्री के संयोजन में शुक्रवार शाम प्राचीन बिलैयामठ शिवालय में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के बाद आधा सैकड़ा से अधिक कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। कांवड़ियों की सुविधा के लिए 15 मोटरसाइकिलें भी विशेष कैंटर में भेजी गईं।रविवार को हर की पौड़ी से गंगाजल भरने के बाद अंकित पाठक ने पूजा-अर्चना कर डाक कांवड़ की शुरुआत की। इसके बाद जत्था मेरठ, हापुड़, खुर्जा, अलीगढ़, हाथरस और आगरा होते हुए सोमवार तड़के 4 बजे बटेश्वर धाम पहुंचा। यहां बाबा बटेश्वर नाथ महादेव को गंगाजल अर्पित कर सभी ने साधना की। कांवड़ियों ने मात्र 35 घंटे में 500 किमी की कठिन यात्रा पूरी कर डाली, जो अपने आप में अद्भुत है।अंकित पाठक ने कहा कि रामलीला में लंकेश का किरदार निभाना मेरे लिए सौभाग्य है। यह किरदार मेरे भीतर अलग ऊर्जा भरता है और यही शक्ति मुझे इस कठिन डाक कांवड़ यात्रा में मिली।
इस यात्रा में हिमांशु शर्मा, चमन गुप्ता, राहुल शर्मा समेत पांच दर्जन से अधिक युवाओं ने भाग लिया। पूरे रास्ते में जगह-जगह कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया और भोलेनाथ के जयकारों से माहौल भक्तिमय रहा। प्रशासन द्वारा सुगम मार्ग और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के चलते यात्रा सुचारु रूप से संपन्न हुई। युवाओं की आस्था और जोश ने सावन की इस कांवड़ यात्रा को यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *