पत्नी ने तवा से पति के सिर पर किया जानलेवा हमला:घायल

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला वृद्धाश्रम वाली गली अंबेडकर नगर में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसे सुनकर तमाम पति और अविवाहित युवक दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर हो जाते हैं।
घटना के अनुसार यह मामला बीती सोमवार की रात्रि आठ बजे तब का है जब श्यामसिंह कठेरिया का बेटा मनोज कठेरिया धान रोपाई की मजदूरी कर घर पहुंचा और अपनी पत्नी अनिशा से खाना मांग दिया,जिसपर अनिशा ने अभी खाना बनाया नहीं है कहकर भूखे प्यासे पति से अभद्रता पूर्वक गाली गलौज शुरू करदी पति के विरोध करने पर अनिशा ने चूल्हे पर रखा लोहे का तवा उठाकर पति मनोज के सिर पर लगातार कई हमला कर दिए जिससे मनोज लहूलुहान हालत में मरणासन होकर जमीन पर पसर गया,और हमलावर पत्नी अनिशा घर में रखे चालीस हजार की नगदी एक सोने की अंगूठी समेत अपने बेटे को लेकर फुर्र हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन और मोहल्ला वासियों ने मरणासन मनोज को तत्काल इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों में सिर में दो स्थानों पर करीब 10 टांके लगाकर प्राथमिक इलाज जिलचिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।
घटना के सम्बन्ध में मंगलवार को घायल पति मनोज कठेरिया ने अपनी पत्नी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस ने गम्भीर घायल का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर प्रार्थना पत्र के आधार पर घटना की जांच पड़ताल शुरू करदी है।

आज-कल पत्नियां अपने ही पतियों पर हमलावर क्यों होती जा रहीं हैं? यह बात कहने पर मजबूर हो रहे हैं क्षेत्र के तमाम पति और अविवाहित युवक,और यह एक बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है,यहां तक कुछ अविवाहित युवक तो परिजनों द्वारा शादी की बात करने पर ना-ना मुझे शादी नहीं करनी कहकर घर से निकल जाते हैं।
आखिर इस प्रकार की घटनाओं के पीछे क्या बजह है,लोग खासे चिंतित और परेशान बने हुए हैं,क्या मोबाइल फोन या फिर फोन पर सोशलमीडिया द्वारा अधिक तर ऐसी घटनाओं को बार बार प्रसारित करना या फिर यह देश प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार का असर है,आखिर पत्नियां अपने ही पतियों पर हमलावर क्यों होती जा रहीं हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *