इटावा । प्रदेश में बढ़ रही मंहगाई एवं किसानों को खाद, बिजली, समय पर न मिलने तथा सिंचाई हेतु पानी समय से न मिलने जैसी तमाम परेशानियों से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित के नेतृत्व में इटावा मुख्यालय, सदर तहसील इटावा सहित तहसील चकरनगर, भरथना, ताखा, जसवंतनगर, एवं सैफई में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ महामहिम राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपे गए। ज्ञापन देते हुए देते हुए जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने बताया कि चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों की आय दो गुनी करने, बिजली, पानी, खाद जैसी सुविधाऐं देने का जनता से वादा किया था ।किन्तु यह सब वादे धरातल पर खोखले ही साबित हुए। मौजूदा समय में प्रदेश की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है।सरकार की करनी और कथनी में बहुत अंतर है । इसी क्रम में जसवंत नगर तहसील एवं सैफई तहसील में भी पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह प्रधान एवं पीसीसी सदस्य आलोक यादव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप गए।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व पीसीसी सदस्य सुभाष गुप्ता चकरनगर, मनोज दीक्षित जिला महासचिव , अनुराग कर्ण जिला सचिव, ब्लॉक अध्यक्ष भरथना रनवीर यादव, यशपाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष ताखा कुलदीप तिवारी, धर्मेंद्र कुमार जिला सचिव, अखिलेश पाल, प्रदीप द्विवेदी अमन तिवारी, विमल कुमार, नरोत्तम सिंह, सत्यम तिवारी, वसुंधरा छोटेलाल ,सोनू ,महेंद्र पाल, इंद्रेश कुमार , बलवीर सिंह , मनोज कुमार, यशपाल सिंह, शिववीर सिंह, हरिकृष्ण यादव, सतीश पोरवाल,सुभाष शाक्य,राम प्रकाश , दलवीर सिंह, शीलेंद्र सविता, राम कुमार पाण्डे आदि सहित कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।
महंगाई से त्रस्त किसानों को खाद,बिजली,पानी न मिलने को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपे ज्ञापन
