इटावा। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अयोध्या के महंत राजूदास द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया। अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव योगेश यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं दूसरी ओर शहर के प्रमुख शास्त्री चौराहा पर लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में राजू दास का पुतला दहन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया।
समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट योगेश यादव ने कहा कि नेताजी के खिलाफ किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री और रक्षामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए सभी वर्गों के लोगों के लिए काम किया। महंत राजूदास के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष किशन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे पर महंत राजूदास का पुतला दहन किया। किशन यादव ने कहा कि जिस नेता को भाजपा ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है, उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले को जेल में डाला जाना चाहिए। प्रदर्शन में एडवोकेट मनोज कुमार शाक्य, देवेंद्र पाल, मानवेंद्र सिंह चौहान, अनिल यादव, शीलू चौहान, रीना यादव समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।