इटावा। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, मानिकपुर मोड़ ग्वालियर बायपास में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम राय वर्मा उपस्थित रहे।
उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में इटावा जिले के डीआईओएस मनोज कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश, संत केवलानंद स्कूल के प्रबंधक रोहन सिंह, यश इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अरुण तोमर, एच एन स्कूल के प्रबंधक पवन कुमार सहित विभिन्न सीबीएसई विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधकगण एवं माध्यमिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकगण भी शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 430 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन जीत लिया।
मुख्य अतिथि संजय कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य और शिक्षकों को बच्चों की उत्कृष्ट तैयारियों के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को माता-पिता का आदर करने और उनकी अपेक्षाओं को पूर्ण करने की प्रेरणा दी। साथ ही, उन्होंने यातायात नियमों के पालन और मोबाइल फोन के सीमित उपयोग पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने समस्त अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विद्यालय अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।