इटावा। जनपद के भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंधा गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। गांव के निवासी संदेश सिंह यादव की पत्नी 54 वर्षीय विमला देवी की थ्रेसर हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 21 अप्रैल की शाम को उस समय घटी जब विमला देवी खेत में गेहूं की फसल काट रही थीं। परिजनों के अनुसार विमला देवी अपने खेत में थ्रेसर मशीन से गेहूं निकाल रही थीं। तभी अचानक उनकी साड़ी थ्रेसर में उलझ गई और वह उसकी चपेट में आ गईं। इस दर्दनाक हादसे के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिवारजनों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद विमला देवी की जान नहीं बचाई जा सकी और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। पति संदेश सिंह और तीन बेटे रविन्द्र, गोविन्द और योगेन्द्र अपनी मां की असमय मृत्यु से गहरे शोक में हैं। गांव में भी इस हादसे की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने इस हादसे को बेहद दुखद बताया और परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। गौरतलब है कि खेतों में थ्रेसर मशीन के उपयोग के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन न होने से इस तरह की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं। परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि वे इस कठिन समय में कुछ राहत पा सकें।
थ्रेसर की चपेट में आई महिला की इलाज के दौरान मौत, गांव में छाया मातम
