भरथना,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र अंतर्गत तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते बुधवार की दोपहर 1 बजे भरथना तुरैया माइनर सड़क मार्ग अज्ञात राहगीर द्वारा सुलगती हुई फेंकी गई बीडी की चिंगारी ने ग्राम नगला डरू निवासी कौशलेंद्र के 4 बीघा गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई। ग्रामीणों को आग लगने की सूचना से क्षेत्र के किसानों में बुरी तरह हाहाकार मच गया,और किसान अपने खेतों की ओर आग बुझाने को दौड़ पड़े।
घटना स्थल पर अग्नि पीड़ित किसानों ने बताया खेत खलियान ने भीषण आग की सूचना पर देरी से पहुंचीं दो दमकलों के कर्मियों ने मौजूद ग्रामीण किसानों के सहयोग से करीब दो घंटों की कड़ी मेहनत कर जब तक आग पर काबू पाया तब तक क्षेत्र के ग्राम नगला जयलाल, नगला डरू,नगला भगत, पुराना भरथना आदि चार गांवों के करीब एक दर्जन किसानों की गेहूं की फसल और भूसा जल कर राख हो गया।
फसल अग्निकांड की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि भीषण आग की चपेट में आकर नगला भगत निवासी कौशलेंद्र का 4 बीघा भूसा,मुन्नी,सुघर सिंह,काशीराम का 18 बीघा भूसा और ग्राम नगला डरू निवासी राजेंद्र सिंह व रामसिंह का 5 बीघा भूसा,प्रकाश के 10 गेहूं के गट्ठा,उमेश चंद और उनके नगला जयलाल निवासी साझेदार हरदीप का 4 बीघा भूसा,रनवीर का 8 बीघा भूसा,रामौतार का 7 बीघा भूसा और पुराना भरथना निवासी ऋषि कुमार का 4 बीघा भूसा,सरला तिवारी व उनके साझेदार रफीक के 4 बीघा खेत में गेहूं के कटे पड़े 80 गट्ठे जलकर राख हो गए।
बीडी की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी भीषण आग
