आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की उठी मांग

भरथना,इटावा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन आतंकवादियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों पर किये गये नरसंहार से आहत भरथना बार एसोसियेशन ने देश के राष्ट्रपति,प्रदेश के राज्यपाल,समेत जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन पत्र उपजिलाधिकारी को सौंप दोषी हमलावरों व साजिशकर्ताओं के विरूद्ध सख्त दण्ड की कार्रवाई कराए जाने की माँग की है।

बुधवार को तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव को बार एसोसियेशन भरथना के अध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव व महामंत्री राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में अन्य अधिवक्ताओं द्वारा सौंपे गये ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया कि बीती दिनांक 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों द्वारा 28 निहत्थे,निर्दोष पर्यटकों के नरसंहार व करीब 20 को गम्भीर घायल करने से अधिवक्ता आहत हैं। अधिवक्ताओं ने हमलावरों पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की पुरजोर माँग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल सिंह राठौर, रामकुमार यादव,राघवेन्द्र श्रीवास्तव,सुधीर यादव, कृष्णकान्त श्रीवास्तव, सुबोध यादव,अशोक श्रीवास्तव,रविन्द्र सिंह चौहान सहित कई अधिवक्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

वहीं दिबियापुर विधायक व सभापति लोक लेखा समिति के सदस्य प्रदीप यादव ने भी उक्त घटना से आहत होकर दिवंगत पर्यटकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही होली प्वाइण्ट एकेडमी में भी उक्त घटना के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को चलचित्र के माध्यम से अवगत कराया गया। मौजूद छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विद्यालय निदेशक डा.प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, प्रधानाचार्य डा.आरके पाण्डेय सहित अन्य अध्यापकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *